Monday 30 March 2015


दैनिक जागरणबापू नोटों पर कब आए, आरबीआइ को ही नहीं पता
Description: http://images.jagran.com/images/13_08_2014-13gandhicur.jpgनई दिल्ली, पवन कुमार। भारतीय मुद्रा की विशेष पहचान के रूप में उसमें अंकित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो को देखा जा सकता है। मगर पहले बापू की फोटो अंकित नहीं होती थी। अस्सी के दशक तक किसी व्यक्ति विशेष की जगह राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न चार शेरों वाली मूर्ति एवं अन्य वस्तुओं की फोटो नोटों में छपती थी। अचानक 90 के दशक में महात्मा गांधी की फोटो नोटों में छापी जाने लगी। यह कब हुआ, कैसे और किसके आदेश पर हुआ, इसकी जानकारी सरकार को है और ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को। इस तथ्य का खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है।
आरटीआइ कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार और आरबीआइ से जानकारी मांगी थी कि नोटों में बापू की फोटो छापने का निर्णय किस दिनांक और किस वर्ष लिया गया। यह भी पूछा गया था कि यह निर्णय किस आदेश से लिया गया था, उस विभाग और उन अधिकारियों के नामों की जानकारी दी जाए। इस पर केंद्र और आरबाइआइ ने बताया कि सभी नोटों पर वॉटर मार्क एरिया में महात्मा गांधी की फोटो मुद्रित करने की सिफारिश 15 जुलाई, 1993 और नोट में दाहिनी तरफ बापू का चित्र मुद्रित करने का सिफारिश 13 जुलाई, 1995 को आरबीआइ ने केंद्र सरकार को की थी। यह निर्णय केंद्र सरकार ने कब लिया, कब लागू हुआ और किस तारीख से महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों पर छापने का कार्य शुरू हुआ। इसकी जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है। 14 ang time 08:23 am (ist)

http://www.jagran.com/news/business-rbi-does-not-know-when-mahatma-gandhis-picture-started-to-print-on-indian-currency-11553944.html

Tuesday 24 March 2015

D.M.GONDA  महत्वूपर्ण सूचना
बिना लाइसेन्स डाउनलोडिंग किया तो होगी जेल।
गोण्डा। जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार उपाध्याय ने आदेष जारी कर बिना लाइसेन्स के चिप्स/ मेमोरी कार्ड पर रिकार्ड करके चित्रों एवं चलचित्रों के क्रम के क्लिप्स के डाउनलोडिंग करने एवं उसके विक्रय करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने बताया है कि उक्त कार्य उत्तर प्रदेष चलचित्र विनियम अधिनियम 1955 की धारा-02(जी)के साथ पठित धारा-02(एच)के अन्तर्गत वीडियो लाइब्रेरी की श्रेणी में आता है िजसके लिए उक्त अधिनियम की धारा 03(ग) के अन्तर्गत लाइसेन्सिंग प्राधिकारी(जिला मजिस्ट्रेट) से लाइसेन्स प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। बिना लाइसेन्स के यह कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कथित अधिनियम 1955 की धारा-8 के अनतर्गत सक्षम न्यायालय में अभियोग स्थापित करके अधिकतम एक लाख रूपए तक अर्थदण्ड या छ: माह तक कारावास से दण्डित किया जाएगा। इसलिए बिना लाइसेन्स के उक्त कार्य करने वाले लोगों को आदेषित किया जाता है कि वे 31 मार्च तक जिला मनोरंन्जन कर कार्यालय कलेक्ट्रेट से कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर लाइसेन्स प्राप्त कर लें। इसके बाद बिना लाइसेन्स के डाउनलोडिंग करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Tuesday 17 March 2015

2014 जुलाई 13-16 जुलाई 2014 में उन्होंने 6 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन फ़ोर्टालेज़ा के उत्तर- पूर्वी समुद्र तट के शहर में आयोजित किया गया था , उसकी पहली बहुपक्षीय यात्रा के लिए ब्राजील का दौरा किया। [6] फ़ोर्टालेज़ा शिखर बैठक में समूह के एक वित्तीय संस्थान स्थापित करने के लिए सहमत हो गए हैं भारतीय पक्ष लेकिन मोदी सरकार ने सुझाव दिया है के रूप में पश्चिमी बहुल विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष rivaling , बैंक ब्रिक्स बैंक का नाम होगा । शंघाई, चीन में स्थापित किया जाएगा , जो नई दिल्ली, के लिए बैंक के मुख्यालय के बैग में असफल रहा। बाद में ब्रिक्स के नेता भी वे सरकार की UNASUR प्रमुखों से मुलाकात की जहां ब्रासीलिया में एक घटना में भाग लिया। इसी समय, विदेश मंत्रालय हिंदुस्तान टाइम्स लैटिन अमेरिकी देशों के साथ कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों को बनाने के लिए यूरोप, एशिया और अमेरिका के पार जाने की सरकार की मंशा का संकेत " के रूप में पढ़ा जो उपलब्ध भाषाओं की अपनी सूची , स्पेनिश जोड़ा । "[7 ] उन्होंने जर्मनी के माध्यम से वहां की यात्रा की। [8]
l2014071655193 _ 684
मोदी राजा जिग्मे खेसर नामग्याल      वांग्चुक और Tobgay से एक निमंत्रण निम्नलिखित भूटान के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा की थी। यात्रा भी हाल ही में औपचारिक रूप दिया गया था कि भूटान और चीन के संबंधों की जांच करने के लिए लेना होगा कि एक " आकर्षण आक्रामक " के रूप में मीडिया द्वारा बुलाया गया था। [1] उन्होंने यह भी कहा [2] एक पनबिजली सौदा सहित व्यापार संबंधों का निर्माण करने की मांग की , और भूटान के निर्माण के भारत के वित्त पोषित सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन किया। इस यात्रा के बारे में बात करते हुए [3], मोदी भूटान क्योंकि " अद्वितीय और विशेष संबंध" के अपने पहले विदेशी गंतव्य के लिए एक " स्वाभाविक पसंद था" ने कहा कि दोनों देशों के साझा की है। उन्होंने कहा कि वह पोषण करते हैं और आगे भूटान के साथ भारत के विशेष संबंधों को मजबूत करने के लिए आगे देख रहा था कि गयी। उसके मुहासिरा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत Doval और विदेश सचिव सुजाता सिंह भी शामिल थे। [4 ] उन्होंने पूर्वोत्तर भारत और चीन में उग्रवाद पर चर्चा के लिए आगे सेट था । 
manav alpsankhyak utthan seva samit dvra dm gonda se varishth patrakaro ko sammanit kiya gaya sammanit hote kailash verma
Unlike ·  · 

Thursday 5 March 2015

आज इक नजारा फिर से नया सा हो गया,
जो भी था अपना हमसे कुछ खफा सा हो गया।
जिंदगी रूठी नही है अब तक मंजिल तो पाना ही है,
रात के बाद सवेरा नई मजिंल का पता सा हो गया 

Wednesday 4 March 2015

जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है,
हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो सारा आसमान बाकी है.